उत्तर प्रदेश

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के शिविर में नगर अध्यक्ष व युवा संगठन के पदाधिकारियों के बीच उपजा विवाद

 

राधाकांत शर्मा

वृन्दावन- वैष्णव कुंभमेला में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के शिविर में नगर अध्यक्ष व युवा संगठन के पदाधिकारियों के बीच उपजा विवाद अब जोर पकड़ने लगा है। युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति पर चर्चा की। किशोरपुरा स्थित शक्कर सिंधी धर्मशाला में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि नगर अध्यक्ष रामविलास चतुर्वेदी ने शुरू से ही संगठन को तोड़ने का काम किया है। युवा इकाई ने नियमानुसार श्री चतुर्वेदी से कुंभमेला के आय व्यय का ब्यौरा मांगा था। जिसे अध्यक्ष महोदय ने गलत ढंग से प्रस्तुत किया।अगर अध्यक्ष पाक साफ है।तो ब्यौरा देने में पारदर्शिता बरतनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि हाल ही में एक बैठक में जनपद की युवा इकाई के अस्तित्व में न होने की बात भी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने कही थी। जो कि नितांत भ्रामक है। युवा इकाई पूरे साक्ष्य देने को तैयार है। और जल्द ही आगामी रणनीति तैयार कर अपना अस्तित्व सिद्ध करेगी। वक्ताओं ने एकस्वर में कहा कि हमारा विरोध संगठन से नही है।बल्कि संगठन को तोड़ने वाले रामविलास चतुर्वेदी से है। भविष्य में श्री चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कोई भी कार्यक्रम होगा। उसका युवा इकाई पुरजोर विरोध करेगा। इसके लिये हमारा विरोध नगर अध्यक्ष बदलने तक जारी रहेगा। इस अवसर पर ब्रजेश शर्मा गलीवाले, नुतनबिहारी पारीक,राजेश पाठक, आशीष चतुर्वेदी, ऋषिपाल शर्मा, जमुना प्रसाद शर्मा, श्री कांत बौहरे, रामबाबू शर्मा,मेघश्याम गौतम, बिट्टू गौतम, महेश गौतम, प्रमोद गौतम,सुशील भट्ट,कृष्णा शर्मा, गोपाल शरण शर्मा, विवेक गौतम,सुमित गौतम, सुमन्ता शुक्ला, शिवम गौतम,वैभव पाखी, पुलकित शर्मा, धीरज शर्मा,संजु शर्मा, गोविंद ब्रजवासी,अमित शर्मा,बलराम शर्मा,चीनू शर्मा,रविकांत गौतम, विश्वनाथ गौतम,अंकुर पाठक,सुनील गौतम, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0130052
This Month : 13682
This Year : 67345

Follow Me