कार्यक्रम

“भगवान जी डॉटकॉम” नामक बेवसाइट का शुभारंभ

वृन्दावन। छीपी गली स्थित ठाकुर श्रीप्रियावल्लभ कुंज में श्रीहितपरमानंद शोध संस्थान एवं कलर्स ऑफ फेथ प्राइवेट लिमिटेड,मुम्बई के द्वारा “भगवान जी डॉटकॉम” नामक बेवसाइट का शुभारंभ आचार्य विष्णुमोहन नागार्च एवं भगवान जी डॉटकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) किशोर फोगला ने किया। आचार्य विष्णुमोहन नागार्च व किशोर फोगला ने कहा कि आज के समय में महानगरों में रहने वाले असंख्य लोग एवं विशेषकर युवा पीढ़ी धर्म, अध्यात्म व संस्कृति आदि से सम्बंधित कार्यों से विमुख होती चली जा रही है।जिससे कि समाज में अराजकता, वैमनस्यता, उच्चश्रंखलता आदि दुर्गणों का समावेश होता चला जा रहा है। इन्हीं सब की निवृत्ति हेतु हमने “भगवानजी डॉटकॉम” नामक बेवसाइट की स्थापना की है।
वृन्दावन कार्यालय की प्रभारी सपना शर्मा व विनोद शर्मा ने कहा कि हमारी बेवसाइट के प्रमुख केंद्र श्रीधाम वृन्दावन के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, उज्जैन, देवघर (बैजनाथ धाम), सोमनाथ, प्रयागराज एवं काशी आदि हैं। इन स्थानों पर हमारी संस्था ने विभिन्न मंदिरों में सेवाओं के ऑर्डर लेने प्रारम्भ कर दिए हैं। साथ ही विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विप्र सेवा,सन्तसेवा, मन्दिर सेवा, वस्त्र दान, वृक्षारोपण आदि के कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मन्दिरों का प्रसाद कोरियर द्वारा समूचे विश्व मे उपलब्ध कराया जा रहा है। वीआईपी पास, टूर पैकेज एवं धार्मिक स्थलों की विशेष वस्तुओं को भी कोरियर से समूचे विश्व में पहुंचाया जा रहा है।
समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि कलर्स ऑफ फेथ प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई ने समूचे देश में आध्यात्मिक व धार्मिक चेतना का जो सूत्रपात किया है। वह स्तुत्य है। इस कार्य में श्रीराधावल्लभ मन्दिर के सेवाधिकारी आचार्य श्रीमोहित मराल गोस्वामी(जै जै सरकार) का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। संस्था के द्वारा दीपावली पर अयोध्या में 51 हजार दीपों का सरयू नदी के किनारे दीपदान किया गया था। संस्था के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर वृहद विप्र भोज व संतभोज कराया जाएगा। साथ ही संस्था द्वारा बन्दर सेवा, पक्षीदाना सेवा, गौसेवा, सन्तसेवा आदि के कार्य भी किये जायेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, वेणुगोपाल चौधरी, मुनेश जलौटा, राधाकांत शर्मा, तरुण मिश्रा, भरत किशोर शर्मा, युगलकिशोर शर्मा, रासबिहारी मिश्रा,हितवल्लभ नागार्च आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर सन्त-व्रजवासी वैष्णव सेवा भी की गई।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145697
This Month : 4486
This Year : 82990

Follow Me