कार्यक्रम

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पूरे उत्साह के साथ लोगों ने किया रक्तदान

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।गौरा नगर कॉलोनी स्थित चार संप्रदाय आश्रम में रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी रक्तवीर संस्था (रजि.) के द्वारा इसी पखवाड़े असमय दुनिया से चली जाने वाली थैलिसीमिया बिटिया कु. तान्या की स्मृति में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 3 महिलाओं सहित 25 रक्तवीरों ने थैलिसिमिया बच्चों की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान किया।
सदभावना ब्लड बैंक के सहयोग से लगे इस शिविर का शुभारंभ करते हुए महंत ब्रजबिहारी दास महाराज ने कहा कि नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्ति दूसरों की जीवन रक्षा तो करते ही हैं,साथ ही स्वयं भी स्वस्थ रहते हैं।इन शिविरों में आया रक्त थैलीसीमिया मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य करता है।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ब्राह्मण सभा के जगदीश शर्मा (ठाकुरजी), रामेश्वर दयाल शर्मा एवं दिनेश लवानिया ने कहा कि रक्त दान करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है।इसके जैसा पुनीत कार्य कोई अन्य हो ही नहीं सकता है।
सद्भावना ब्लड बैंक के डायरेक्टर संजीव सारस्वत ने बताया कि रक्तदान शिविर में आया रक्त थैलिसिमिया बच्चों, कैंसर और एनीमिया बीमारी के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।
शिविर में सातवीं बार रक्तदान करने वाले डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि समाज में यह भ्रामकता है कि रक्त देने से उनके स्वास्थ पर प्रभाव पड़ सकता है। हमारा उद्देश्य इस भ्रामकता को समाज से दूर करके लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है।
रक्तवीर संस्था के संस्थापक मुकेश अग्रवाल और गिरधर शर्मा ने सभी रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है।अभी हाल ही में एक और थैलिसीमिया ग्रसित 7 साल की लड़की की मौत हो गई है।जिसकी स्मृति में ये रक्तदान शिविर लगाया गया है।उन्होंने लोगों से इस बीमारी के प्रति जागरूक होने की बात कही।
बी.पी. पचोरी और एम.बी. शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती है।बल्कि हम सभी रक्तदान करके खुद भी कई प्रकार की बीमारियों से बचे रहते हैं।
शिविर में श्याम सुंदर शर्मा, नारायण, प्रवीण त्रिपाठी, जगदीश भारद्वाज, अमित मंडल, कृष्णा पंडित, कान्हा पंडित, पवन गुनानी, शैलेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अदिति, किशोरी आदि 25 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर शिवम ठाकुर, अशोक अग्रवाल, सोनू शर्मा, पवन शर्मा, जतिन आदि की उपस्थिति विशेष रही।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0200398
This Month : 18641
This Year : 137691

Follow Me