कार्यक्रम

आचार्य पीठ टोपी कुंज में जगद्गुरू निंबार्काचार्य श्रीमन्मुकुंद देवाचार्य पीठाधिपति सदगुरुदेव सनत्कुमार दास देवाचार्य महाराज का 46वां द्वादश दिवसीय स्मृति महोत्सव 05 दिसम्बर से

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रमणरेती-परिक्रमा मार्ग स्थित प्राचीन वन विहार (आचार्य पीठ टोपी कुंज) में अनंतश्री विभूषित जगद्गुरू निंबार्काचार्य श्रीमन्मुकुंद देवाचार्य सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) के द्वारा आद्याचार्य अनंतश्री विभूषित जगद्गुरू निंबार्काचार्य श्रीमन्मुकुंद देवाचार्य पीठाधिपति सदगुरुदेव सनत्कुमार दास देवाचार्य महाराज का 47वां द्वादश दिवसीय स्मृति महोत्सव जगदगुरू निंबार्काचार्य श्रीश्रीललिताशरण देवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में 05 से 16 दिसंबर 2025 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 05 से 11 दिसंबर तक सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं श्रीमद्भक्तमाल पाठ पारायण होगा।इसके अलावा 12 से 14 दिसंबर पर्यन्त सायं 04 बजे से श्रीमहावाणी जी का त्रिदिवसीय समाज गायन किया जाएगा। 14 दिसंबर को प्रातः 09 बजे अखंड श्रीमद्भागवत मूल परायण के 47 वर्ष पूर्ण होने पर संतों द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण की अर्चना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से वृन्दावन की सुप्रसिद्ध कीर्तन मंडली के द्वारा अखंड श्रीयुगल महामंत्र का कीर्तन किया जाएगा।तत्पश्चात 16 दिसंबर को मध्याह्न में संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा।
महोत्सव के व्यवस्थापक पंडित रामनिवास शास्त्री ने समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं से इस आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Latest News

Our Visitors

0184516
This Month : 2759
This Year : 121809

Follow Me