(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
दिल्ली।कंस्टीट्यूशन क्लब में आवाज मीडिया के सौजन्य से “भारतीय भाषाओं और संस्कृति पुनरुद्धार में नई शिक्षा नीति की भूमिका” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन और आयरनमैन लीडरशिप अवार्ड 2025 समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।जिसमें देश के प्रख्यात साहित्यकार, कवि एवं पत्रकार विकास मिश्र (सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश ) को सम्मानित कर उन्हें आयरनमैन लीडरशिप अवार्ड 2025 प्रदान किया गया।उन्हें यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा और राज्य सभा के पूर्व सांसद एवं संयुक्त जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. के.सी. त्यागी एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जैजू ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र आदि भेंट करके दिया।
विकास मिश्र को आयरनमैन लीडरशिप अवार्ड 2025 मिलने पर ब्रज साहित्य सेवा मण्डल, वृन्दावन के अध्यक्ष “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रभु से उनके उज्ज्वल, सुखद, समृद्ध एवं सुदीर्घ जीवन की मंगल कामना की है।






















This Month : 7377
This Year : 7377
Add Comment