(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।श्रीराधा कृष्ण प्रेम संस्थान (रजि.) के द्वारा ठाकुर श्रीराधा माधव भगवान की कृपा एवं निकुंजवासी भक्तिमती पद्मा बाई बुआजी की पावन स्मृति में द्वादश वां सप्त दिवसीय ब्रज चौरासी कोस दर्शन यात्रा महोत्सव 14 से 20 नवम्बर 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
यात्रा के संयोजक व प्रख्यात भागवताचार्य विपिन बापू महाराज ने बताया कि इस यात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य यमुना पूजन के साथ होगा।तत्पश्चात देश-विदेश से आए सैकड़ों भक्तों-श्रद्धालु सुविधायुक्त वाहनों के द्वारा ब्रज मंडल के समस्त प्राचीन मंदिरों, दर्शनीय स्थलों, वनों, उपवनों व कुंज-निकुंजों का दर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि दर्शनों के साथ-साथ उनसे जुड़ी कथाओं को भी श्रवण कराया जाएगा।यात्रा का समापन 20 नवम्बर को वृन्दावन दर्शन के उपरांत सन्त, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ होगा।





















This Month : 7373
This Year : 7373
Add Comment