वृन्दावन।नगर के प्रख्यात अध्यात्मविद व साहित्यकार “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की हिन्दी वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी के मथुरा-वृन्दावन केंद्र से 05 नवम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे से किया जाएगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए आकाशवाणी मथुरा-वृन्दावन केंद्र के कार्यक्रम निष्पादक ओपी सिंह ने बताया है कि “गुरु परम्परा के सिर मौर गुरु नानक देव” विषय पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की हिन्दी वार्ता का प्रसारण 05 नवम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे से केंद्र द्वारा किया जाएगा।यह हिन्दी वार्ता 15 मिनट की होगी।जिसे सभी श्रोतागण आकाशवाणी के एफ.एम. चैनल पसंख्या 102.20 पर श्रवण कर सकते हैं।






















This Month : 7413
This Year : 7413
Add Comment