कार्यक्रम

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, मथुरा के जिला अध्यक्ष बने चन्द्र मोहन दीक्षित

एनयूजेआई की वृंदावन इकाई के संरक्षक डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी ने किया हर्ष व्यक्त

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा।जनपद के तेज तर्रार व अनुभवी पत्रकार चंद्र मोहन दीक्षित को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा परिषद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद लगातार देश में पत्रकारों का विश्वसनीय संगठन बन कर तेजी से उभर रहा है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा लगातार पत्रकारों के हितों की रक्षा, सुरक्षा और पत्रकारों को सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।जिसके चलते उत्तर प्रदेश सचिवालय से लेकर अधिकांश राज्यों और जिलों में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की पहचान एक मजबूत संगठन के रूप में उभरी है।
आगरा मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा चंद्र मोहन दीक्षित के मथुरा जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि मथुरा जनपद में चंद्र मोहन दीक्षित को मनोनीत करने से निश्चित ही संगठन को मजबूती मिलेगी। साथ ही उनके द्वारा मंडल को मजबूत करने में भी सहयोग प्राप्त होगा।
चन्द्र मोहन दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के द्वारा जो दायित्व मुझे प्रदान किया गया है, उसे वे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे।साथ ही उनके द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए चट्टान की तरह हर समय अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर संगठन को नई दिशा प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।
चन्द्र मोहन दीक्षित के राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, मथुरा के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने से पत्रकारों में खुशी का वातावरण देखा गया।मथुरा के तमाम दिग्गज पत्रकारों द्वारा चंद्र मोहन दीक्षित को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
एन.यू.जे.आई. व ब्रज प्रेस क्लब की वृन्दावन इकाई के संरक्षक डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट ने चंद्रमोहन दीक्षित को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का मथुरा जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर हर्ष व्यक्त किया है।साथ ही उन्होंने कहा है कि चंद्रमोहन दीक्षित अत्यंत कर्मठ, जुझारू और पत्रकारों के हितेषी है। उनसे राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मथुरा इकाई न केवल सुदृढ़ होगी अपितु मथुरा जनपद के पत्रकारों के भी हित संवर्धित होंगे।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0160890
This Month : 6076
This Year : 98183

Follow Me