जागरूकता कार्यक्रम में 80 से अधिक स्टाफ ने लिया भाग : डॉ. मुकेश गोयल
आगरा : विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के अवसर पर गोयल सिटी हॉस्पिटल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हॉस्पिटल के करीब 80 स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य हृदय रोगों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत गर्ग ने कहा कि “आज के समय में जिस तेजी से हृदयाघात (हार्ट अटैक) के मामले बढ़ रहे हैं,यह हम सभी के लिए एक चेतावनी है। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए हमारी जीवनशैली सबसे बड़ा कारक है। खासतौर पर मोटापा, फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन, हाई ब्लड प्रेशर,डायबिटीज़ और तनाव आदि, ये सभी हृदय संबंधी बीमारियों के मुख्य कारण हैं।
उन्होंने आगे कहा कि “मोटापा आज की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन चुका है और इसे नियंत्रित करने के लिए गोयल सिटी हॉस्पिटल ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। चेयरमैन डॉ.मुकेश गोयल के नेतृत्व में हॉस्पिटल यह संकल्प लेकर कार्य कर रहा है कि शहर को मोटापे से मुक्त किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। उन्हें बताया जाता है कि कैसे वे स्वयं को धूम्रपान, तंबाकू, शराब, जंक फूड और निष्क्रिय जीवनशैली से दूरी बनाकर खुद को हृदय रोगों से बचा सकते हैं।
डॉ.सौरभ महेश्वरी,डॉ.मेघल गोयल,डॉ.खुशबू गोयल,डॉ.अलका गोयल आदि ने इस अभियान में परस्पर सहयोग देने का विश्वास व्यक्त किया।
इस सफल आयोजन में हॉस्पिटल के वरिष्ठ स्टाफ मिथुन कुमार, सोवेंद्र त्यागी, जिम्मी कर्दम और ईशा पाठक का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
‘वर्ल्ड हार्ट डे’ पर गोयल सिटी हॉस्पिटल द्वारा किया गया यह आयोजन न केवल एक जागरूकता का प्रयास था,बल्कि यह संकल्प भी था कि समाज को हृदय रोगों और उससे जुड़ी बीमारियों से बचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
Add Comment