कार्यक्रम

अक्षय पात्र द्वारा बाढ़ प्रभावित सैकड़ो परिवारों को वितरित की गयी राशन किट

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

अक्रूर (मथुरा)।अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा शनिवार को अक्रूर गांव स्थित हरिदास कृपा आश्रम में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत स्वरूप राशन किट वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन सदैव आपदा की घड़ी में ब्रजवासियों के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जनपद में दी जा रही सेवाएं अद्वितीय और अनुकरणीय हैं। बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक शीघ्र राहत पहुँचाना समाजसेवा की दृष्टि से सराहनीय पहल है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पं. श्रीकांत शर्मा, अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रमुख श्री अनंतवीर्य दास प्रभु एवं आश्रम के श्रीमहंत हरिदास बाबा जी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रमुख अनंतवीर्य दास प्रभु ने बताया कि हाल ही में बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे 25 हजार को संस्था की ओर से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य केवल भोजन कराना ही नहीं, बल्कि आपदा से प्रभावित परिवारों के जीवन को राहत और संबल प्रदान करना है। अक्रूर गांव में सौ परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरित की जा रही है तथा कुल पाँच सौ परिवारों को इस राहत अभियान के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
राशन किट में आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल की गई है, जिससे परिवारों को कुछ समय तक दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।
इस अवसर पर अक्षय पात्र से जुड़े जितेन्द्र शर्मा, विष्णु सिंह, शीतांश पाठक, अरविन्द तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रभावित परिवारों ने इस सहयोग के लिए संस्था एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0207965
This Month : 7468
This Year : 7468

Follow Me