(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन। रमणरेती रोड़ स्थित भागवत निवास में प्रख्यात संत राम कृष्ण दास महाराज (सिद्ध पण्डित बाबा) का तिरोभाव महोत्सव संतों व विद्वानों की सन्निधि में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर पूज्य महाराजश्री के चित्रपट का श्रीहरिनाम संकीर्तन के मध्य पूजन अर्चन किया गया।साथ ही उनकी आरती की गई।तत्पश्चात आयोजित सन्त-विद्वत सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद शास्त्री महाराज ने कहा कि संत राम कृष्ण दास महाराज (सिद्ध पण्डित बाबा) गौडीय संप्रदाय की बहुमूल्य निधि थे।वे बालपन से ही अद्भुत व विलक्षण थे।
प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि संत राम कृष्ण दास महाराज (सिद्ध पण्डित बाबा) जब 4 से 5 वर्ष के थे, तब वे ठाकुर गोविन्द देव मन्दिर (जयपुर) के प्रांगण में खेलने जाते थे।उन पर प्रसन्न होकर ठाकुर श्री गोविन्द देव भगवान उनके साथ खेला करते थे।
सन्त रामदास महाराज (अयोध्या) ने कहा कि राम कृष्ण दास महाराज (सिद्ध पण्डित बाबा) अत्यंत सिद्ध व उच्च
कोटि के संत थे।वे सभी संतों के मुकुटमणि थे। उनके तपोबल व साधना के प्रताप से भागवत निवास आज भी निरन्तर प्रभु भक्ति का प्रचार-प्रसार कर असंख्य व्यक्तियों को धर्म के मार्ग से जोड़कर उनका कल्याण कर रहा है।
सन्त विद्वत सम्मेलन में भागवत निवास के अध्यक्ष महंत शुकदेव दास महाराज, अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन सम्मान समिति (रिस्पैक्ट एज) के संस्थापक डॉ. गिरीश गुप्ता, गौडीय संप्रदाय के प्रकांड विद्वान डॉ. अच्युत लाल भट्ट, सिंहपौर हनुमान मंदिर के महंत सुंदर दास महाराज, राधाकुंड के महंत केशव दास महाराज, महंत सत्यनारायण, महंत जयराम दास महाराज, सन्त निधि बाबा महाराज, भागवताचार्य पुंडरीक कृष्ण महाराज, डॉ. राधाकांत शर्मा, सुमित अग्निहोत्री आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।महोत्सव का समापन सन्त, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।महोत्सव में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन संत जुगल बाबा और परम वैष्णव हेमांग कृष्ण नांगिया ने किया।
Add Comment