कार्यक्रम

देश की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

भारत नेपाल संबंध को और अधिक मधुर बनाने हेतु 30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक नेपाल की यात्रा किए जाने का लिया गया निर्णय

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग/श्याम कुटी क्षेत्र स्थित हरे कृष्ण फार्म में राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति रक्षा और उनके परिवारीजनों के हितों की रक्षा हेतु संपर्पित संस्था “राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार” के द्वारा राधा अष्टमी के पावन पर्व पर देश की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।प्रमुख कांग्रेसी नेता और अधिवक्ता रमेश चंद्र गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मथुरा जनपद की समस्याओं पर भी गहन मंथन किया गया।साथ ही भारत नेपाल संबंध को और अधिक मधुर बनाने हेतु आगामी 30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक 70 प्रबुद्ध व्यक्तियों के द्वारा नेपाल की यात्रा किए जाने का भी निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुक अतिथियों का संस्था के अध्यक्ष रमेश चंद्र गर्ग,एडवोकेट ने पटका ओढ़ाकर और ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के प्राकट्य कर्ता,संगीत सम्राट स्वामी हरिदास महाराज का चित्रपट भेंट कर स्वागत किया।
बैठक का विश्राम खीर-मालपुए के सुरुचि पूर्ण भोज और राधा रानी व स्वामी हरिदासजी महाराज की जय-जय कार के साथ हुआ।
इस अवसर पर संस्था के 92 वर्षीय अध्यक्ष रमेश चंद्र गर्ग के अलावा पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, प्रमुख कांग्रेसी नेता सोहन सिंह सिसोदिया, अशोक चतुर्वेदी, संग्राम सिंह, प्रख्यात साहित्यकार डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी,एडवोकेट, जगवीर चौधरी,लता चौहान, कीर्ति कौशिक, महेश गौतम, रासबिहारी शर्मा, श्याम लाल शर्मा, यतींद्र मुकद्दम, डॉक्टर राधाकांत शर्मा,अरविंदम चतुर्वेदी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0144667
This Month : 3456
This Year : 81960

Follow Me