प्राग हरि साहित्यिक और आध्यात्मिक शोध संस्थान, जयपुर एवं ब्रजवानी जन सेवा समिति, ब्रज नगर, डीग (राजस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में होगा वृहद आयोजन
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
मथुरा।ट्रांसपोर्ट नगर/मंडी समिति के पीछे मंशा टीला स्थित पं लटूर प्रधान फार्म हाउस में प्राग हरि साहित्यिक व आध्यात्मिक शोध संस्थान, जयपुर एवं ब्रजवानी जन सेवा समिति, ब्रज नगर (डीग) राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राधाष्टमी के पावन अवसर पर साहित्यकार एवं पत्रकार सम्मान समारोह 31 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए ब्रजवानी जन सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश चंद्र शर्मा “हरि” ने बताया है कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न 11 बजे सरस्वती वंदना के साथ होगा।साथ ही “रम गयौ मन वृंदावन में” ब्रजभाषा गीत संग्रह का विमोचन किया जाएगा।तत्पश्चात 11:30 बजे से सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसके अलावा 12 बजे से 02:30 बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।जिसमें देश भर के कई प्रख्यात कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
प्राग हरि साहित्यिक और आध्यात्मिक शोध संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर सरोज गुप्ता (जयपुर) ने बताया है कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश पांडेय “निर्भय” करेंगें।साथ ही मुख्य अतिथि डॉक्टर ब्रज भूषण चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात साहित्यकार/ पत्रकार डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी व कन्हैया लाल सारस्वत होंगे।कार्यक्रम के संयोजक/संचालक प्रख्यात कवि अभिषेक “अमर” (ब्रज नगर,डीग) हैं।
Add Comment