कार्यक्रम

डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी श्री ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान द्वारा “सेवा सहयोग सम्मान” से अलंकृत

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग/गौशाला नगर स्थित श्रीराधा रानी प्रसादम भवन में श्री ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान के द्वारा नगर के प्रख्यात साहित्यकार, अध्यात्मविद्, समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,एडवोकेट को उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की गईं अविस्मरणीय सेवाओं के लिए “सेवा सहयोग सम्मान” से अलंकृत किया गया।उन्हें ये सम्मान संस्थान की अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी मां ध्यानमूर्ति गिरि महाराज ने प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और ठाकुरजी का पटका-प्रसादी-माला आदि भेंट करके दिया। साथ ही प्रभु से उनके उज्वल, सुखद, समृद्ध और मंगलमय जीवन की कामना की।
महामंडलेश्वर स्वामी मां ध्यानमूर्ति गिरि महाराज ने कहा कि डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी श्रीधाम वृंदावन के गौरव है। उनके द्वारा हमारे संस्थान के विभिन्न सेवा प्रकल्पों में जो अमूल्य सहयोग प्रदान किया जा रहा है, वो अति प्रशंसनीय है।हमारा संस्थान उनका सम्मान करके स्वयं गौरान्वित हो रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉक्टर हरिओम शास्त्री, प्रमुख समाजसेवी विष्णु शर्मा और युवा साहित्यकार डॉक्टर राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0126901
This Month : 10531
This Year : 64194

Follow Me