(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) में भक्तिमती रसिक सिद्ध संत ऊषा बहिनजी (बोबो) का त्रिदिवसीय जन्म शताब्दी महोत्सव 28 से 30 जुलाई 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीहित बड़ा रासमंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत 28 से 29 जुलाई पर्यन्त प्रातः 9 से 10 बजे तक संतप्रवर बिहारीदास भक्तमाली महाराज के द्वारा भक्तिमती संत ऊषा बहिनजी का जीवन चरित्र व पद गायन किया जाएगा।इसके अलावा सायं 04:30 से 07:30 बजे तक प्रख्यात रासाचार्य स्वामी पुलिन बिहारी शर्मा के निर्देशन में श्रीसखाजी द्वारा प्रदत्त लीला पर आधारित रासलीला की प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को प्रातः 08 बजे से संत ऊषा बहिनजी के चित्रपट का पूजन-अर्चन व पद गायन होगा।तत्पश्चात 09 बजे से वृहद सन्त-विद्वत सम्मेलन का आयोजन होगा।जिसमें कई प्रख्यात संत, विद्वान और धर्माचार्य आदि भाग लेंगे।
Add Comment