(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में महामंडलेश्वर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में द्विदिवसीय व्यास पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) महोत्सव 02 से 03 जुलाई 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।
श्रीकृष्ण कृपा धाम के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 02 जुलाई को अपराह्न 03 बजे से सायं 07 बजे तक एवं 03 जुलाई को प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक देश-विदेश से आए असंख्य भक्त-श्रद्धालु सदगुरुदेव भगवान का पूजन-अर्चन कर उनसे आशीर्वाद लेंगे।साथ ही महाराजश्री गुरु दीक्षा भी देंगे।
Add Comment