(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।बाल विकास परिषद के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय डाक्टर्स डे पर वृंदावन में कार्यरत चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विप्र गौरव परशुराम शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष धर्मेद्र गौतम ने कहा कि धरती पर चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। आज के वर्तमान भागदौड़ वाले जीवन में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो चिकित्सक के पास न जाता हो। उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में दिखा जाए तो चिकित्सक हमारे जीवन के केयर टेकर है।
विशिष्ट अतिथि अमित गौतम एडवोकेट ने कहा कि चिकित्सक भगवान के समान समाज में आदर का भाव पाते है। ऐसे है समस्त चिकित्सकों का दायित्व बनता है कि वह रोगी के जीवन की रक्षा भगवान के भक्त की तरह ही करें।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि समाज में चिकित्सकों की भूमिका सदैव अग्रणी रही है। चिकित्सक गंभीर से गंभीर बीमारी और दुर्घटना के समय व्यक्ति के लिए नवजीवन प्रदान करने वाला धरती का भगवान होता है।
इससे पूर्व डाॅ. एस.एस. जायसवाल, डाॅ. प्रशांत नाथ गुप्ता, डाॅ. प्रशांत गौतम, डाॅ. सोनल गौड़, डाॅ. शैली गुप्ता एवं डाॅ. हर्षित नाथ गौतम को परिषद पदाधिकारियों ने पटुका ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह और मिष्ठान आदि भेंटकर कर सम्मानित किया।
इस अवसर डाॅ. सचिन अग्रवाल, मुकेश कृष्ण शर्मा, जितेंद्र कुमार गौतम, गोकुल शर्मा, आशीष चौहान आदि की उपस्थिति विशेष रही।





















This Month : 7530
This Year : 7530
Add Comment