कार्यक्रम

वृन्दावन में 19 जून को धूमधाम से निकलेगी भगवान परशुराम शोभायात्रा

पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा व शोभायात्रा के मुख्य संयोजक आशीष गौतम ने किया आमंत्रण पत्र का विमोचन

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।भगवान श्रीपरशुराम शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आगामी 19 जून को नगर में निकलने वाली भगवान परशुराम शोभायात्रा के आमंत्रण पत्र का विमोचन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया गया।आमंत्रण पत्र का विमोचन पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा, शोभायात्रा के मुख्य संयोजक आशीष गौतम एवं प्रमुख भाजपा नेता पण्डित योगेश द्विवेदी आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य किया।
पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा व पंडित द्विवेदी ने कहा कि भगवान परशुराम सर्व समाज के आराध्य हैं।आज उनके आदर्श व्यक्तित्व को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।
ब्राह्मण महासभा के संस्थापक सुरेशचंद्र शर्मा व मुख्य संयोजक आशीष गौतम चिंटू ने कहा कि 19 जून को वृंदावन की पवित्र धरा पर 101 झांकियों, बैंड, संकीर्तन मंडल आदि के साथ अत्यंत दिव्य व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में कलाकार भाग लेगें।
श्रीपरशुराम शोभायात्रा समिति,वृन्दावन के अध्यक्ष धर्मेद्र गौतम उर्फ लीला भैया व सुभाष गौड़ उर्फ लाला पहलवान ने बताया कि शोभायात्रा में नंदगांव, बरसाना, गोवर्धन, बल्देव, महावन, गोकुल आदि तीर्थ स्थलों से हजारों की संख्या में ब्रजवासी हर्षोल्लास से भाग लेगें।
ब्रज ब्राह्मण महासंघ के संस्थापक चंद्रनारायण शर्मा ने कहा कि 19 जून को निकलने वाली भगवान परशुराम शोभायात्रा समाज की एकता और अंखडता का प्रतीक बनकर सभी को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मनमोहन गौतम, बी.एम. शर्मा, बालकिशन गोस्वामी, पुनीत शर्मा, मुकेश सारस्वत, अमित गौतम पिंटू, श्याम सरदार, आशु सरदार, उद्धव पंडित, राधाकांत शर्मा, छोटे गौतम, गोविंद नारायण ब्रजवासी, विवेक गौतम, दीनदयाल गौतम आदि उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145831
This Month : 4620
This Year : 83124

Follow Me