कार्यक्रम

आगरा में सम्मानित हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

आगरा।सीताराम कॉलोनी (बल्केश्वर) स्थित प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रोशनलाल गुप्त “करुणेश” के निवास पर वृन्दावन के वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान किया गया। स्व. रोशनलाल गुप्त “करुणेश” के सुपुत्र एवं दैनिक “अमर उजाला” व “दैनिक जागरण” के पूर्व वरिष्ठ उप-संपादक आदर्श नन्दन गुप्त ने डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट कर उनका सम्मान किया।साथ ही प्रभु से उनके उज्ज्वल, दीर्घ व मंगलमय जीवन की कामना की।
वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नन्दन गुप्त ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की उच्च शिक्षा आगरा में ही पूर्ण हुई है।साथ ही कई वर्षों तक उनका कार्य क्षेत्र आगरा ही रहा है। अतः वे हम सभी के अत्यंत आत्मीय व निकटस्थ हैं।
वरिष्ठ साहित्यकार शरद गुप्त ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की पिछली दो पीढ़ियों से आगरा शहर से गहरा नाता रहा है।साथ ही इन सभी का हमारे नगर के लिए महत्वपूर्ण योगदान भी रहा है।
इस अवसर पर डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने वरिष्ठ साहित्यकार शरद गुप्त कृत पुस्तक “दिव्य धाम : लौकिक से अलौकिक यात्रा” (यात्रा वृत्तान्त) का लोकार्पण भी किया।
इस मौके पर नगर के कई प्रमुख साहित्यकार, पत्रकार एवं विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208059
This Month : 7562
This Year : 7562

Follow Me