कार्यक्रम

मथुरा मेडिकल एसोसिएशन और नगर आयुक्त ने पर्यावरण दिवस पर लगाये 5000 पौधे

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मथुरा मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए ) मथुरा और नगर निगम के सहयोग से गोवर्धन चौराहे पर बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत लगभग 5000 पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम में मथुरा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बृजेन्द्र कुमार तिवारी, सचिव डॉ. गौरव भारद्वाज और मथुरा वृन्दावन नगर निगम के आयुक्त जग प्रवेश (आई.ए.एस.) ने वृक्षारोपण किया एवं सभी को पर्यावरण दिवस की बधाई दी। उसके उपरांत कार्यक्रम में पधारे हुए गणमान्य डॉ बंधुओं ने वृक्षारोपण किया एवं एसोसिएशन के द्वारा आगामी एक वर्ष तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी लेने की घोषणा की गई। इस अवसर पर आई.एम.ए. मथुरा के प्रेसीडेंट डॉ. बृजेन्द्र कुमार तिवारी, सचिव डॉ. गौरव भारद्वाज, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. वर्षा तिवारी, डॉ. नितिन चौहान, डॉ. एस.के. वर्मन, डॉ. एन.के. अग्रवाल, डॉ. निर्विकल्प अग्रवाल, डॉ. रितेन गोयल, डॉ. राहुल गोस्वामी, डॉ. रिषभ चंद, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. अंशुल गुप्ता, डॉ. वी.के. अग्रवाल, डॉ. मुक्ता सिंह, डॉ. डी.पी. गोयल, डॉ. अनु गोयल, डॉ. वर्तिका किशोर, डॉ. अंशु शर्मा, डॉ. ललित वार्ष्णेय, डॉ. अवधेश अग्रवाल, डॉ. ज्योति, डॉ. आदेश, डॉ. विनय तिवारी, विष्णु शर्मा सहित प्रमुख चिकित्सक एवं समाजसेवी मौजूद रहे
इस अवसर पर नगर निगम मथुरा वृन्दावन के आयुक्त जग प्रवेश (आई.ए.एस) ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आई.एम.ए. मथुरा के अध्यक्ष डॉ. बृजेंद्र कुमार तिवारी और सचिव डॉ. गौरव भारद्वाज ने लगभग 5000 से अधिक पोधों का रोपण कराया। मैं सभी से आग्रह करना चाहता हूँ कि एक पेड़ माँ के नाम से सभी आज के दिन लगाये। पेड़ पौधे हमें शुद्ध हवा पानी देते है तथा पर्यावरण, जल संरक्षण के लिये भी महत्वपूर्ण है इसलिये हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिये व पौधो का संरक्षण भी करना चाहिये। सभी चिकित्सकों का इस मुहिम के लिए हृदय से आभार ।
इस अवसर पर आईएमए मथुरा के प्रेसीडेंट डॉ. बृजेंद्र कुमार ने कहा कि इस पूरे गोवर्धन चौराहे पर लगभग 5000 पौधे वर्टीकल और होरिजेंटल कुछ बड़े और कुछ छोटे पौधे लगाये गये हैं। लोगों के बैठने आने जाने को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण किया गया है। पौधारोपण के दौरान नगर आयुक्त जग प्रवेश (आई.ए.एस) के साथ 70 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद है।
इस अवसर पर आईएमए मथुरा के सचिव डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । मथुरा के गोवर्धन चौराहे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा लगभग 5000 से अधिक पौधे गोवर्धन चौराहे पर लगाये गये हैं। पौधों की देखभाल के लिए आईएमए मथुरा ने जिम्मेदारी ली है कि इनके देखभाल के लिए एक माली उपलब्ध करायेंगे । साथ में नगर आयुक्त जग प्रवेश जी के हाथों वृक्षारोपण किया गया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145831
This Month : 4620
This Year : 83124

Follow Me