कार्यक्रम

ब्रज धाम आश्रम का तेरहवां वार्षिकोत्सव 02 से 04 मई तक

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।गऊ घाट/परिक्रमा मार्ग स्थित ब्रज धाम आश्रम में मानव सेवा ट्रस्ट (रजि.) मुम्बई के द्वारा ब्रज धाम आश्रम का तेरहवां वार्षिकोत्सव महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 स्वामी अनंतानंद महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 02 से 04 मई 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 02 मई को सायं 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के विलक्षण प्रतिभा संपन्न प्रतिनिधियों का सम्मान आदि होगा। 03 मई को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक श्रीविष्णु सहस्रनाम पाठ एवं तुलसी कृष्णार्चन आदि होंगे।इसके अलावा सायं 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक सरस भजन संध्या होगी।जिसमें देश के प्रख्यात भजन गायक अपनी सुमधुर वाणी में श्रीराधा कृष्ण की महिमा से ओत-प्रोत भजनों का गायन करेंगे।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि 04 मई को प्रातः 09 से 12:30 बजे तक विराट संत-सम्मेलन आयोजित होगा।जिसमें देश के प्रख्यात संत, विद्वान और धर्माचार्य भाग लेंगे।महोत्सव का समापन सभी संत, विद्वान और धर्माचार्य का सम्मान, संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ होगा।
महाराजश्री के परम् कृपापात्र शिष्य (उत्तराधिकारी) स्वामी दीप्तानंद महाराज व आश्रम के महाप्रबंधक निरंजन ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं से इस आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0125542
This Month : 9172
This Year : 62835

Follow Me