कार्यक्रम

श्रीहित हरिवंश प्रचार मंडल ट्रस्ट के द्वारा किया गया कौशल विकास योजना का शुभारम्भ

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।श्रीहित हरिवंश प्रचार मंडल ट्रस्ट के द्वारा श्रीहित राधेश लाल गोस्वामी महाराज (अधिकारी जी), श्रीराधावल्लभ मन्दिर के वर्तमान तिलकायत अधिकारी श्रीहित मोहित मराल गोस्वामी महाराज एवं युवराज श्रीहित शोभित गोस्वामी की सद्प्रेरणा से श्रीहित हरिवंश कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई है।योजना का शुभारम्भ श्रीराधावल्लभ मन्दिर के तिलकायत अधिकारी श्रीहित मोहित मराल गोस्वामी महाराज, पद्मश्री डॉ. वी.के. चतुर्वेदी (परमाणु विशेषज्ञ एवं पूर्व सीएमडी, एनपीसीआईएल) द्वारा किया गया।
श्रीहित मोहित मराल गोस्वामी महाराज ने कहा कि श्रीहित हरिवंश कौशल विकास योजना निर्धन-निराश्रित, वंचित, जरूरतमंद आदि के उत्थान के लिए तीन महीने का कोर्स है।जिसका उद्देश्य बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य की राह बनाना है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत नियमित रूप से शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें कंप्यूटर साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी, न्यूरोथेरेपी और संपादन साक्षरता शामिल की जाएगी। यह योजना छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी। वृंदावन के जरूरतमंद और गरीब छात्रों के लिए यह पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।
युवराज श्रीहित शोभित गोस्वामी महाराज ने कहा कि कार्यक्रम की योजना और संचालन का कार्य कॉलेज के प्रोफेसर, बैंक प्रबंधक, सीए, एकाउंटेंट, और इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि श्रीहित हरिवंश प्रचार मंडल ने पिछले 8 महीनों में 2800 रोगियों को ठीक किया है। बरसाना के आसपास के गांवों में भी इसकी शुरुआत हुई है।पिछले हफ्ते बरसाना शिविर में 81 रोगियों को ठीक किया गया।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0129135
This Month : 12765
This Year : 66428

Follow Me