कार्यक्रम

ठाकुरश्री गौरांग कृष्ण महाराज का 42 वां पाटोत्सव एवं पंडित चंद्र हंस पाठक का 41 वां विरह उत्सव 02 अप्रैल को

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित भागवत निवास में रैस्पैक्ट ऐज इंटरनेशनल (अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति) के तत्वावधान में ठाकुरश्री गौरांग कृष्ण महाराज का 42वां पाटोत्सव एवं श्रीश्री 108 पंडित चंद्र हंस पाठक का 41वां विरहोत्सव 02 अप्रैल 2025 को विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि 02 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत प्रातःकाल वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य ठाकुरश्री गौरांग कृष्ण महाराज एवं श्रीश्री 108 पंडित चंद्र हंस पाठक के चित्रपट का पूजन-अर्चन होगा।पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दोपहर 12 बजे तक संतों-विद्वानों के प्रवचन होंगे।जिसमें प्रख्यात संत एवं धर्माचार्य भाग लेंगे।तत्पश्चात संत, ब्रजवासी, वैष्णव भोज (वृहद भंडारा) आदि होगा।
महोत्सव के संयोजक डॉ. गिरीश चंद्र गुप्ता,श्रीमती बीना गुप्ता,श्रीमती उर्मिला अग्रवाल एवं समस्त शिष्य मंडल ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146229
This Month : 5018
This Year : 83522

Follow Me