कार्यक्रम

श्रीशेष नारायण मंदिर (आनन्द धाम आश्रम) में अष्ट दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव दिनांक 04 मार्च से

श्रीमद्जगद्गुरु विष्णु स्वामी विजयराम देवाचार्य भैयाजी महाराज समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रवण कराएंगे श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।चामुंडा मोड़ – परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीशेष नारायण मंदिर (आनन्द धाम आश्रम) में अष्ट दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव दिनांक 04 से 11 मार्च 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारभ 04 मार्च 2025 को प्रातः काल निकलने वाली श्रीमद्भागवतजी की भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।तदोपरांत प्रख्यात संत श्रीमद्जगद्गुरु विष्णु स्वामी विजयराम देवाचार्य भैयाजी महाराज (बल्लभगढ़ वाले) अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा अपराह्न 03 से सायं 06 बजे पर्यन्त समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृतमयी कथा का रसास्वादन कराएंगे।महोत्सव के अंतर्गत 11 मार्च को प्रातः 07 बजे से समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं के द्वारा गाजे-बाजे के मध्य श्रीधाम वृन्दावन की पंचकोसी परिक्रमा की जाएगी।तत्पश्चात संत-महंत भोजन प्रसादी के साथ महोत्सव का समापन होगा।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146342
This Month : 5131
This Year : 83635

Follow Me