कार्यक्रम

अत्यंत पावन और फलदाई है माघ मास की जया एकादशी का व्रत : आचार्य प्रह्लाद वल्लभ गोस्वामी

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन। रमणरेती रोड़ स्थित होटल देव रेजिडेंसी में श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट के द्वारा जया एकादशी पर्व पर श्रीहरिदास पीठाधीश्वर, इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी जी महाराज के सानिध्य में द्विदिवसीय एकादशी उद्यापन महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत एकादशी पूजन, व्रत उद्यापन, हवन, यज्ञ, विप्र-भोज आदि अनेक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
श्रीहरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि माघ मास में आने वाली जया एकादशी का व्रत अत्यंत पावन और फलदाई है।इस दिन एकादशी का पूजन-अर्चन कर व्रत करना चाहिए।साथ ही वेदज्ञ ब्राह्मणों को फलाहार कराकर उन्हें दक्षिणा व वस्त्रादि का दान करना चाहिए।ऐसा करने वाले व्यक्ति की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
महोत्सव के अंतर्गत मुख्य यजमान सरला अरोड़ा एवं सरोज अरोड़ा (साहिबाबाद) ने श्रीहरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी महाराज के सानिध्य व पंडित मधुर मोहन गौड़ के आचार्यत्व में विधिविधान पूर्वक सभी धार्मिक मनोरथ पूर्ण कर सनस्त ब्राह्मणों को भोजन-प्रसादी ग्रहण कराकर उन्हें वस्त्र और दक्षिणा आदि भेंट की।
इस मौके पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पं. मुकेश पुरोहित, नवीन पुरोहित, विप्रांश बल्लभ गोस्वामी, विजयलक्ष्मी गोस्वामी, निवेदिता गोस्वामी, मुस्कान गोस्वामी, प्रवर्तिका गोस्वामी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संचालन पंडित आशू गौड़ ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146382
This Month : 5171
This Year : 83675

Follow Me