मथुरा । देश के जाने माने प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे चुके डॉ. अभिषेक चौधरी अब सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल, मथुरा में अपनी सेवायें दे रहे हैं। डॉ. अभिषेक ने लखनऊ से अपनी एम.बी.बी.एस. करने के उपरांत एम.पी.एच. लन्दन से की। उसके बाद सबसे चैलेंजिंग एम.डी. (एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी मेडिसिन) की डिग्री मुम्बई से की। भारत में इन डिग्रियों को लेने वाले बहुत ही कम डॉक्टर मौजूद है। मथुरा में इस डिग्री के एकमात्र डॉ. अभिषेक चौधरी सिम्स हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, सिम्स जो कि मथुरा का सबसे व्यस्त इमरजेंसी, जहाँ पर प्रतिदिन गम्भीर मरीज नाजुक स्थिति में आते हैं जैसे जहर खाने वाले मरीज, गनशॉट के मरीज, फाँसी, ट्रौमा, सड़क दुर्घटना, साँस फूलना, छाती में दर्द, हार्ट अटैक के मरीज, फालिस, पैरालिसिस, ब्रेन स्टोक आना, हड्डी टूटने आदि गम्भीर समस्याओं के मरीज प्रतिदिन आते रहते हैं। सिम्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग का नेतृत्व डॉ. अभिषेक चौधरी कर रहे हैं। डॉ. अभिषेक इससे पहले देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी सेवायें दे चुके हैं जैसे मुम्बई में, सरकारी हॉस्पिटल दिल्ली, फोर्टिस एस्कोर्ट हॉस्पिटल, दिल्ली आदि अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि यह हम सभी बृजवासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि वरिष्ठ इमरजेंसी मेडिसिन के विशेषज्ञ सभी प्रकार की आपातकालीन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के सर्वश्रेष्ठ इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इमरजेंसी मेडिसिन के क्षेत्र में डॉ. अभिषेक को बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त है। सिम्स है तो मुमकिन है।
सुविख्यात वरिष्ठ इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक चौधरी बने सिम्स हॉस्पिटल का हिस्सा





















This Month : 7759
This Year : 7759
Add Comment