(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन।बिहारी पुरा स्थित श्रीहरिदास पीठ मंदिर में श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन, भारत ट्रस्ट की ओर से प्रधान संरक्षिका श्रीमती कुसुम कानौडिया ने लोगों को डबलबैड के कंबल एवं स्वेटर, महिलाओं को शाल व स्वेटर सहित प्रसाद का वितरण किया।
ट्रस्ट के संस्थापक श्रीहरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी के सानिध्य में अनवरत रूप से किया जा रहा है। साथ ही कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदो की सेवा में पूर्ण मनोयोग से जुटा हुआ है।इसके अलावा बीते कई दिनों से ट्रस्ट परिवार द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल, स्वेटर, शाल, गर्मागर्म दूध व चाय आदि का वितरण ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है।
संरक्षिका श्रीमती कुसुम कानौडिया ने कहा कि जरूरतमंदो की सेवा साक्षात नारायण की सेवा है, इससे आराध्यप्रभु सहज प्रसन्न हो जाते हैं।
इस अवसर पर फाउंडेशन के वित्त सलाहकार ऑस्ट्रेलिया निवासी अमित भटनागर की ओर से उनके स्व. पिताजी श्री वेद प्रकाश भटनागर की स्मृति में भक्तों को दूध वितरित किया गया। ट्रस्ट परिवार की ओर से अभी अगले एक सप्ताह तक इसी तरह विभिन्न प्रकार की सेवाएं की जायेंगी।
इस मौके पर सुमेश भटनागर (ऑस्ट्रेलिया), अमित भटनागर (ऑस्ट्रेलिया), गिरधारी लाल कानौडिया, पवन अग्रवाल, विजय कुमार गर्ग, गणेश प्रसाद काबरा आदि की उपस्थिति विशेष रही।






















This Month : 7759
This Year : 7759
Add Comment