कार्यक्रम

ब्रज साहित्य सेवा मंडल के द्वारा 14 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व. अतुल माहेश्वरी

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण शरणम कॉलोनी स्थित ब्रज साहित्य सेवा मंडल के कार्यालय में अमर उजाला के नवोन्मेषक स्व. अतुल माहेश्वरी की 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में उनका भावभीना स्मरण किया गया।साथ ही उनके चित्रपट पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा की अध्यक्षता करते हुए ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. अतुल माहेश्वरी के हिन्दी पत्रकारिता जगत में अनेकों कीर्तिमान हैं।वे इस क्षेत्र की एक बहुमूल्य निधि थे। यह उन्ही का सुफल है कि आज अमर उजाला 6 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों से 22 संस्करणों में प्रकाशित हो रहा है। मैं बड़भागी हूं जो मुझे उनके साथ पत्रकारिता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
मंडल के संयोजक पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि स्व. अतुल कृष्ण माहेश्वरी के न केवल पत्रकारिता में अपितु समाजसेवा के क्षेत्र में भी अनेक महत्वपूर्ण योगदान हैं।इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के प्राचीन क्लाइव रोड़ का नाम बदलकर उनके नाम पर किया हुआ है।
छत्तीसगढ शासन के पूर्व उप संचालक (सूचना एवं जनसंपर्क) टी.पी. त्रिपाठी ने कहा कि स्व. अतुल माहेश्वरी के देश व समाज के लिए अविस्मरणीय योगदान को मेरठ के चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सतेंद्र जोशी ने कहा कि स्व. अतुल माहेश्वरी के सामाजिक सरोकार अत्यंत प्रबल थे।इसीलिए पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ के मेवला फ्लाईओवर का नाम अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु कर उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित की थी।
इस अवसर पर आचार्य विष्णु मोहन नागार्चा, विजय रिंणवां, डॉ. सहदेव कृष्ण चतुर्वेदी, आचार्य करण कृष्ण गोस्वामी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर स्व. अतुल माहेश्वरी को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।संचालन मंडल के महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146647
This Month : 5436
This Year : 83940

Follow Me