कार्यक्रम

हेमंत तिवारी बने उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित बिंदु सेवा संस्थान अम्माजी गार्डन में ब्रज प्रेस क्लब एवं वृंदावन बाल विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी का अभिनंदन समारोह एवं समाज में पत्रकारिता की भूमिका पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता हमेशा से समाज का दर्पण है। आज समाज में व्याप्त अनेक प्रकार की विसंगतियों और भ्रष्टाचार को उजागर करने का कार्य पत्रकारिता के माध्यम से बखूबी हो रहा है। फिर भी वर्तमान में ईमानदार, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता की परम् आवश्यकता है।
आईएफडबलयूजे के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कालहंस ने कहा कि आज भी समाज का एक बड़ा तबका पत्रकारिता पर आंख मुदंकर विश्वास करता है। उस विश्वास को बनाए रखने के लिए पत्रकारों को अपना कर्तव्य और दायित्व पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निभाना है। ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर सब का विश्वास बना रहे।
ब्रज प्रेस क्लब मथुरा के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु, एडवोकेट ने कहा कि पत्रकारिता एक कार्य नहीं बल्कि एक मिशन है और जो लोग इस मिशन से जुड़कर कार्य करते हैं, वो समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत होते हैं।
प्रमुख भाजपा नेता पंडित योगेश द्विवेदी एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि हेमंत तिवारी,सिद्धार्थ काल हंस और डॉक्टर कमलकांत उपमन्यु, एडवोकेट अत्यंत जुझारू और कर्मठ पत्रकार हैं। इन तीनों के लिए पत्रकारिता व्यवसाय नहीं बल्कि एक मिशन हैं। ये सभी पत्रकारों के सच्चे हितैषी और शुभचिंतक हैं। हम प्रभु से इन तीनों के स्वस्थ, समृद्ध जीवन और उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं।
इससे पूर्व अखिल भारत भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, अंतर्राष्ट्रीय सेवायत परिषद, ब्राह्मण महासभा, हरिदास बिहारी फाऊंडेशन, राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ, ब्रजवासी तीर्थ पुरोहित पंडा सभा, प्रधानाचार्य परिषद, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, मंदिर देवालय समिति सहित विभिन्न देवालय-मंदिरों के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष बनने पर हेमंत तिवारी का नागरिक अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर बिहारी लाल वशिष्ठ, कुमार धनंजय सिंह, चंद्रलाल शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, श्याम सुंदर गौतम, सत्यवान शर्मा, प्रह्लाद बल्लभ गोस्वामी, योगेंद्र बल्लभ गोस्वामी, मुकेश कृष्ण शर्मा, नवीन चौधरी, दुष्यंत दीक्षित, अर्जुन कुशवाह, आशीष चौहान, पवन ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, महेशचंद्र भारद्वाज, रविकांत गौतम, आचार्य दीपक गोस्वामी, जगन्नाथ पोद्दार, दामोदर गोस्वामी, नवीन चंद्र गोस्वामी, पंडित बनवारी लाल गौड़, आचार्य लक्ष्मी नारायण मिश्र, चंद्र नारायण शर्मा, गोपाल शरण शर्मा, जितेंद्र कुमार गौतम, दीपू बरुआ, विष्णु गोला, सुंदर सिंह आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन वृंदावन विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208286
This Month : 7789
This Year : 7789

Follow Me