कार्यक्रम

सौंख खेड़ा के किसान इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

 

सम्मान पाकर प्रतिभाओं के चेहरों पर खिली मुस्कान

समारोह में छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

सौंख खेड़ा (मथुरा)।किसान इंटर कॉलेज में डॉ. नारायण सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जिसमें गत सत्र में कक्षा 6 से 12 तक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता एवं खेल में प्रदेश स्तर पर परचम लहराने वाले खिलाड़ी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक,आगरा राम प्रताप शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह, प्रबंधक विनोद चूड़ामणि एडवोकेट, समारोह की संयोजिका प्रगति सिंह, प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव, जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं संस्थापक पुरुषोत्तम चूड़ामणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख चंचल चौधरी द्वारा कॉलेज में लगवाए गए आरओ प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
समारोह के अंतर्गत छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।जिसमें छात्राओं ने “हाथों में लेकर तिरंगा”, “राधे-राधे”, “राजस्थानी समूह नृत्य” आदि की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों का दिल जीत लिया।दर्शकों ने भी तालियां बजाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद अतिथियों ने संयुक्त रूप से गत शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को स्मार्ट फोन एवं साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
सामान्य ज्ञान एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।इसके अलावा निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए गए।
जेडी आगरा आरपी शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय का भविष्य काफी सुनहरा रहा है। अब इस विद्यालय के साथ आपका भविष्य भी उज्जवल हो, इसके लिए आप सभी को जी तोड़ मेहनत करनी होगी।इस विद्यालय ने आईएएस-आईपीएस, चिकित्सक, सैन्य अधिकारी, राजनेता दिए हैं। इन सभी से प्रेरणा लेकर आप भी आगे बढ़िए।
डीआईओएस रवींद्र सिंह ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार भी बहुत आवश्यक हैं। यदि आपके संस्कार बेहतर होंगे, तो आपको जीवन में आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।
प्रधानाचार्य परिषद् के अध्यक्ष डॉ. मनवीर सिंह ने कहा कि मंदिर में यज्ञ होता है, तो विद्यालय में ज्ञान यज्ञ होता है। इस ज्ञान यज्ञ में ज्ञान की पूजा शिक्षक के मार्ग निर्देशन में अवश्य करें।साथ ही आप सभी शिक्षा अच्छे से ग्रहण करें, ताकि आप अपने जीवन को सफल बना सकें।
प्राचार्य डॉ. देवप्रकाश शर्मा कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों का काफी उत्साह वर्धन होता है। वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए और भी कोशिशें करते हैं। अत: ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए।
डॉ. कमल कौशिक ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ एक अच्छा इंसान बनना भी जरूरी है। अच्छा इंसान ही समाज को कुछ बेहतर दे सकता है।
प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव ने कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय आज तरक्की की नई राहें गढ़ रहा है। ईश्वर से कामना है कि यह इसी तरह आगे बढ़ता रहे। यहां से निकलने वाले बच्चे विद्यालय के साथ अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन करते रहें।
प्रबंधक विनोद चूड़ामणि एडवोकेट ने सभी विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।संचालन देवेंद्र परिहार व अमरदीप श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।

About the author

Rekha Singh

Add Comment

Click here to post a comment

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0208318
This Month : 7821
This Year : 7821

Follow Me