28 नवंबर, 2024 को अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत ग्राम मुढेरा ब्लॉक अकोला,आगरा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। केन्द्रीय मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अनुसंधान केन्द्र, छलेसर के प्रमुख डॉ. एसी राठौर ने आने वाले दिनों में बोई जाने वाली सब्जियों की उन्नत किस्मों के बारे में बताया। उन्होंने मशरूम की खेती की बुनियादी तकनीकों के बारे में भी बताया।उन्होंने किसानों से मशरूम की खेती और सब्जियों की खेती को आय के अतिरिक्त स्रोत के रूप में अपनाने को कहा, जिससे न केवल उनकी आय बढ़ेगी बल्कि उनके खान-पान में भी बेहतर पोषक तत्व आएंगे।श्री बी प्रसाद ने मशरूम और सब्जियों की खेती में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।श्री लक्ष्मण सिंह और श्री सुनील कुमार पांडे ने भी किसान गोष्ठी में भाग लिया।
किसान गोष्ठी से मुढेरा गांव की 58 महिलाएं और 32 पुरुष लाभान्वित हुए। 17 भूमिहीन किसानों को प्रदर्शन हेतु 100 मशरूम किट वितरित किये गये।























This Month : 8464
This Year : 8464
Add Comment