स्वास्थ्य

डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल को ROP स्क्रीनिंग और इलाज के लिए कॉगनिजेंट फाउंडेशन इंडिया का मिला सहयोग

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित बी.एच.आर.सी. डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल ने कॉगनिजेंट फाउंडेशन इंडिया के साथ साझेदारी में “sight4all” पहल की शुरुआत की है।जो दिल्ली NCR और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में समय पूर्व जन्मे बच्चों में होने वाली “रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी” ROP की जाँच और इलाज को बेहतर बनाने के लिए परियोजना के अंतर्गत संस्था को उपकरण दिए गए हैं।इस परियोजना का उद्देश्य है, कि समय से पूर्व जन्मे 2500 बच्चों और उनके परिजनों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हुए ROP की स्क्रीनिंग और उपचार को सुलभ बनाने तथा नई तकनीक के साथ कुशल स्टाफ एवं व्यापक नेटवर्क के माध्यम से अस्पताल की क्षमता को बढ़ाना।साथ ही इस क्षेत्र में नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट NICUs तक उपचार पहुंचाना।
फाउंडेशन के सी.ई.ओ. दीपक प्रभु भट्टी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए समयपूर्व जन्मे बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ देखभाल और गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता है। इस पहल में श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है।कॉगनिजेंट फाउंडेशन CSR का एक हिस्सा है जो स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में समावेशन, टेक्नोलॉजी सहयोग के माध्यम से स्थायी परिस्थिति तंत्र बनाने का काम करता है।2005 से स्थापित इस फाउंडेशन ने अब तक 600 से अधिक परियोजनाओं को लागू किया है। जिससे लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव प़डा है।
डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल,दिल्ली के सी.ई.ओ. डॉ. उमंग माथुर ने कहा कि यह पहल हमारे लिए गर्व का क्षण है।फाउंडेशन के सहयोग से हम NICUs में ROP स्क्रीनिंग को और अधिक सुलभ बनाने और बच्चों की दृष्टि को बचाने के प्रतिबध्द हैं।
इस अवसर पर डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. सूफियान दानिश, डॉ. प्रवीण साही, मुकेश कुमार (एच.आर. डिपार्टमेंट), पर्किन्स इण्डिया की प्रॉजेक्ट हैड संगीता लवानियां, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0125859
This Month : 9489
This Year : 63152

Follow Me