कार्यक्रम

ब्रज सेवा संस्थान ने किया मेदांता द मेडिसिटी के संस्थापक व सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन को सम्मानित

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।ब्रज सेवा संस्थान,वृन्दावन के द्वारा गुरुग्राम स्थित मेदांता द मेडिसिटी के संस्थापक, प्रबंध निदेशक, चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन का उनके द्वारा चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान व अभिनंदन किया गया।उन्हें यह सम्मान संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट कर प्रदान किया।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 79 वर्षीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन का चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपरिमित व महत्वपूर्ण योगदान है।उन्हें पद्मभूषण व डॉ. वी.सी. राय अवॉर्ड सहित तमाम अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।उन्होंने अभी तक 50 हजार से भी अधिक सफल हार्ट सर्जरी कर के हृदय रोगियों की जीवन रक्षा की है।इसके अलावा वे समय-समय पर सारे देश में जगह-जगह निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों की स्वास्थ्य रक्षा कर रहे हैं।
इस अवसर पर मेदांता द मेडिसिटी हॉस्पिटल के सामान्य प्रबंधक के. एल. सहगल, डॉ. अशोक सम्राट, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा हॉस्पिटल का तमाम स्टाफ उपस्थित रहा।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146859
This Month : 5648
This Year : 84152

Follow Me