कार्यक्रम

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में नवनिर्मित योगानंद भवन और बाह्य रोगी विभाग (ओ पी डी) पंजीकरण काउंटर का उद्घाटन

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन, बेलूर मठ के उप संघाध्यक्ष श्रीमत् स्वामी सुहितानंद महाराज के द्वारा नए ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर भवन एवं योगानंद भवन का फीता काटकर तथा श्रीरामकृष्ण देव, मां शारदा देवी, स्वामी विवेकानंद महाराज, राधा कृष्ण आदि के चित्र पट का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन और आरती करके उद्घाटन किया गया।
श्रीमत् स्वामी सुहितानंद महाराज ने कहा कि श्रीरामकृष्ण देव के बताये हुए मार्ग ‘शिव ज्ञान से जीव सेवा’ भी एक साधना का मार्ग है।भगवान सभी जीवों के भीतर निवास करते हैं और जीवों की ईश्वर मानकर सेवा करना उस ईश्वर की ही पूजा होती है।चूँकि सेवाश्रम में चिकित्सा सुविधाएं न्यूनतम दरों में होने के कारण लोगों की भीड़ बहुत अधिक होती है। इसलिए इस नए ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर की आवश्यकता हुई है और इससे लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी सुप्रकाशानंद महाराज ने कहा कि योगानंद भवन के तीसरी मंजिल में रेजिडेंशियल क्वार्टर का उद्घाटन हुआ। जिसमें कुल 12 कमरे हैं। प्रत्येक कमरे में तीन लोगों के रहने की व्यवस्था संभव होगी।इस प्रकार कुल 36 लोगों के रहने की व्यवस्था इसमें रहेगी।टॉयलेट बाथरूम से युक्त इन कमरों में वेंटिलेशन और प्रकाश की अच्छी व्यवस्था है।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के प्रभारी स्वामी कालीकृष्णानन्द महाराज ने कहा कि हमारा अस्पताल पिछले 117 वर्षों से पवित्र ब्रज धाम और मथुरा के आसपास के जिलों के अभावग्रस्त रोगियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। अस्पताल अपने सभी रोगियों को उनकी जाति, पंथ या समाज के किसी भी वर्ग के लोगों से भेदभाव किये बिना निःशुल्क या बहुत ही कम मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करता आ रहा है।
वर्तमान में ओपीडी में रोगियों की संख्या लगभग 1500 होती है।जिनके हिसाब से ओपीडी काउंटर अभी छोटा पड़ जाता है।इसमें लोगों के खड़े होने की जगह भी नहीं हो पाती थी।अब यह ओपीडी काउंटर विशाल हाल है। जिसमें वेंटीलेशन लाइट पंखे आदि की सुविधा है। वृद्ध जनों को ध्यान में रखते हुए रैंप की व्यवस्था तथा बैठकर लाइन पर लगने की व्यवस्था भी की गई है| इसमें एक पूछताछ का भी काउंटर है।जिसमें लोग अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं से अवगत हो सकेंगे।यह काउंटर पूर्ण रूप से कंप्यूटर की सुविधाओं से युक्त है।कुल 11 काउंटर होने से लोगों को अब परचा बनाने के लिए अधिक समय नहीं लगेगा।
इस अवसर पर ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, प्रशांत एवं देश के विभिन्न प्रांतों से आए रामकृष्ण मिशन के साधु, ब्रह्मचारी, चिकित्सक, अस्पताल के नर्स तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146862
This Month : 5651
This Year : 84155

Follow Me