कार्यक्रम

वृन्दावन के डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट द्वारा लगाया गया निःशुल्क डायबिटिक रेटिनोपैथी जांच शिविर

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित बी.एच.आर.सी. डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट द्वारा अस्पताल में डायबिटिक रेटिनोपैथी आई स्क्रीनिंग निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन अस्पताल के वरिष्ठ प्रशासक सी. पी. मैसी के नेतृत्व में किया गया।जिसमें रेटीना के स्पेशलिस्ट डॉ. रूसिल कुमार सक्सैना और उनकी मेडिकल टीम द्वारा लगभग 100 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण उपचार किया गया।
अस्पताल के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट जनहित में आम जनमानस की सुविधा के लिये इस तरह के नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन समय-समय पर करता रहता है।जिससे समूचे ब्रज मंडल के असंख्य नेत्र रोगी लाभान्वित होते हैं।
वरिष्ठ चिकित्सक इंचार्ज डॉ. सूफियान दानिश ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आई केयर हॉस्पिटल नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नित्य नए कीर्तिमान अर्जित कर रहा है।क्योंकि हम लोगों ने समूचे ब्रज के नेत्र रोगियों की पूर्ण समर्पण के साथ नेत्र चिकित्सा करने का संकल्प लिया हुआ है।जो कि हमारे हॉस्पिटल का मिशन है।
इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. प्रवीन सैन, डॉ. रिद्धि, लखन लाल, शिव कुमार, मुकेश कुमार (एच.आर. डिपार्टमेंट), डॉ. राधाकांत शर्मा, संगीता लवानिया, सुभाष, तरुण एवं बबलू आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0146916
This Month : 5705
This Year : 84209

Follow Me