कार्यक्रम

ठा. श्रीराधा दामोदर मंदिर में 34 दिवसीय कार्तिक मास नियम सेवा महोत्सव प्रारंभ

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृंदावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में 34 दिवसीय कार्तिक मास नियम सेवा महोत्सव मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सानिध्य में बड़े ही धूमधाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य प्रारंभ हो गया।
मंदिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास को दामोदर मास भी कहते हैं। इस पुण्य पवित्र मास में ठाकुर राधा दामोदर लाल महाराज के विशेष दैनिक दर्शनों का आयोजन किया जायेगा।ठाकुरजी इस वर्ष कभी मनिहारी स्वरूप दर्शन, दान लीला रूप दर्शन, मालिन भेष दर्शन, राम स्वरूप दर्शन, दाम वंदन लीला दर्शन, नौका विहार दर्शन और मयूर भेष धारण कर अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि हर वर्ष ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर आकर श्रीहरिनाम संकीर्तन, जप, दीपदान, परिक्रमा सहित मंगला आरती दर्शन करते हैं। इस मास में ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में देशी-विदेशी भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस बार 14 अक्टूबर से 15 नवंबर तक कार्तिक मास नियम सेवा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें अनेकों सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होंगे। साथ ही इस वर्ष 2 नवंबर को भव्य एवं विशाल अन्नकूट 56 भोग के दर्शन होंगे और 12 नवंबर की शाम को भव्य तुलसी सालिग्राम विवाह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,
डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147094
This Month : 5883
This Year : 84387

Follow Me