कार्यक्रम

प्रख्यात संत श्रीमज्जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज करेंगे दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण

भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.) 06 अक्तूबर को मनाएगा अपना सातवाँ स्थापना दिवस समारोह

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।रुक्मणि विहार, सैक्टर-1 स्थित भक्ति धाम में भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.) का सातवाँ स्थापना दिवस समारोह 06 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से अत्यंत हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।
भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष के. एल. बंसल, सलाहकार डॉ. आर. के. गर्ग, उपाध्यक्ष नरेश गोयल एवं सचिव संदीप कुमार सिंगला ने बताया है कि स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत कल्याणम् करोति के सचिव सुनील शर्मा एवं डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी के सहयोग से निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर लगाया जाएगा।जिसमें दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, बैसाखी, वॉकर, व्हीलचेयर आदि सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
स्थापना दिवस समारोह के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि यह आयोजन प्रख्यात संत श्रीमज्जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज की पावन अध्यक्षता में संपन्न होगा।।इनके अलावा कई प्रख्यात संत, धर्माचार्य, प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ होगा।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147091
This Month : 5880
This Year : 84384

Follow Me