कार्यक्रम

आचार्य पीठ में 50 वां अष्ट-दिवसीय श्रीमद्भागवत जयंती व राधा जन्म महोत्सव 11 सितंबर से

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज-इमलीतला क्षेत्र स्थित श्रीआचार्य पीठ में श्रीमद्भागवत सेवा संस्थान (रजि.) के तत्वावधान में अष्टदिवसीय श्रीमद्भागवत जयंती एवं श्रीराधा जन्म महोत्सव आचार्य पीठाधीश्वर भागवत भूषण स्वामी यदुनंदनाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य 11 से 18 सितंबर 2024 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा व धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि बैकुंठवासी स्वामी ब्रजरमाणाचार्य महाराज की पावन स्मृति में एवं आचार्य पीठाधीपति रामानुज सम्प्रदायाचार्य, बैकुंठवासी स्वामी किशोरीरमाणाचार्य महाराज की सद्प्रेरणा से आयोजित होने वाले इस अष्टदिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 11 सितंबर को प्रातः 7 बजे गणपति पूजन, कलश स्थापना व प्रियाजी का महाभिषेक विषेयार्चन के साथ होगा।तत्पश्चात 11 से 17 सितंबर तक नित्यप्रति प्रातः 7 से 12 बजे तक विशिष्ट विद्वानों के द्वारा श्रीमद्भागवत मूल पारायण पाठ किया जायेगा। अपराह्न 4 बजे से सायं 7 बजे तक आचार्य पीठाधीश्वर भागवत भूषण स्वामी यदुनंदनाचार्य महाराज अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा देश विदेश से आए समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा का रसास्वादन कराएंगे।
18 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित किया गया है। श्रीरामानुज सम्प्रदाचार्य जगद्गुरु स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में जगद्गुरु कार्ष्णि स्वामी गुरुशरणानंद महाराज, ब्रजरस रसिक संत मानस मर्मज्ञ
विजय कौशल महाराज, महामंडलेश्वर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, श्रीरामानुज सम्प्रदाचार्य स्वामी श्रीरामप्रपन्नाचार्य महाराज एवं मलूकपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज आदि अनेक प्रख्यात संत भाग लेंगे।
व्यवस्थापक युवराज वेदांत आचार्य ने बताया है कि इस आयोजन में श्रीमद्भागवत सप्ताह मूलपाठ,सत्यनारायण भगवान की तुलसी अर्चना,विष्णु सहस्त्रनाम पाठ एवं श्रीमद्भगवतगीता पाठ आदि के अनुष्ठान भी संपन्न होंगे।जिसमें समस्त भक्तों-श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147151
This Month : 5940
This Year : 84444

Follow Me