कार्यक्रम

वृंदावन बाल विकास परिषद के द्वारा धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षक दिवस

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित अम्माजी गार्डन के सभागार में
वृंदावन बाल विकास परिषद के द्वारा प्रमुख शिक्षाविद शंभूचरण पाठक की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को “गुरु शिरोमणि सम्मान” से अलंकृत किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र का निर्माता होता है।शिक्षक के हाथों में ही बच्चों का भविष्य होता है। शिक्षक जिस रूप में बच्चों को ढालना चाहे, वह उसे रूप में उसे ढालकर समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त शिक्षाविद सत्यभान शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका समाज में सबसे महत्वपूर्ण होती है।शिक्षकों के बिना समाज की परिकल्पना कभी पूरी हो ही नहीं सकती है।क्योंकि शिक्षक व्यक्ति के जीवन में उतना ही महत्व रखता है, जितना प्यास लगने पर व्यक्ति के लिए जल महत्वपूर्ण होता है।
इससे पूर्व संत बालकराम गोस्वामी के सानिध्य और पूर्णेन्दु गोस्वामी के नेतृत्व में नगर के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को पटुका ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर व उपहार प्रदान कर सम्मानित करने के साथ श्रीकृष्ण महोत्सव में विजयी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डाॅ सचिन अग्रवाल, चैतन्य कृष्ण शर्मा, विष्णु गोला, लव सक्सेना, पवन ठाकुर, आशीष चौहान, अर्जुन कुशवाह, दुष्यंत कुमार, जितेंद्र कुमार गौतम, दीपू बरुआ, मुकेश कृष्ण शर्मा आदि उपस्थित थे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147217
This Month : 6006
This Year : 84510

Follow Me