कार्यक्रम

सिम्स हॉस्पिटल में हुआ 19 वर्षीय मरीज के ब्रेन हेमरेज का सफल ऑपरेशन

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा। 19 वर्षीय आयुष कोचिंग सेंटर में पढ़ रहा था और अचानक बेहोश हो गया। सिम्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में आयुष को लाया गया। डॉ. प्रेम भाटी ने जरूरी जाँचें कराई और सीटी स्कैन देखकर कहा कि मरीज के दिमाग की नस फट गई है और लगभग 70 मि.ली. रक्त का थक्का जमा हुआ है। मरीज की जान बचाने के लिए तत्काल ऑपरेशन करना होगा। परिवार की सहमति से आयुष को एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ.पंकज शर्मा ने बेहोश किया और डॉ. प्रेम भाटी और उनकी टीम ने अथक परिश्रम करके दूरबीन विधि द्वारा आयुष का सफल ऑपरेशन किया। मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ और प्रसन्न है।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. प्रेम भाटी ने कहा कि 19 वर्षीय आयुष गम्भीर हालत में सिम्स हॉस्पिटल में आया। बेहोशी के साथ अनियन्त्रित ब्लड प्रेशर था और दिमाग की नस फटी हुई थी और ब्रेन में ब्लीडिंग़ से रक्त का थक्का जम गया था। परिवार की सहमति से आयुष को एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. पंकज शर्मा ने बेहोश किया और डॉ. प्रेम भाटी और उनकी टीम ने अथक परिश्रम करके दूरबीन विधि द्वारा आयुष का सफल ऑपरेशन किया। आयुष ऑपरेशन के 5 दिन बाद होश में आया और 9 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी हो गयी। बृज क्षेत्र का इतनी कम उम्र में दिमाग की नस फटने का यह पहला केस है। आमतौर पर यह बीमारी 40 से 90 साल की उम्र में होती है। अक्सर यह देखा गया है कि दिमाग के ऑपरेशन के बाद 60-70% लोगों के 1 तरफ फालिस मार जाती है परंतु आयुष के केस में दूरबीन विधि द्वारा सफल सर्जरी होने से कोई कमजोरी नहीं रही और मरीज चलते हुए और हॉस्पिटल स्टाफ का धन्यवाद करते हुए अपने घर चला गया और आज तक चल फिर रहा है और खुश है।
इस अवसर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि डॉ. प्रेम भाटी को ब्रेन स्ट्रोक ट्रौमा के मरीजों का सर्वश्रेष्ठ इलाज करने में महारत हासिल है। डॉ. प्रेम भाटी कई वर्षों से बृज क्षेत्र में न्यूरो के मरीजों बेहतर इलाज कर रहे है और मरीज खुश होकर अपने घर जा रहे है। सिम्स हॉस्पिटल में बृज क्षेत्र का एकमात्र स्ट्रोक रेडी हॉस्पिटल है यहाँ एक ही छ्त के नीचे सीटी स्कैन, अत्याधुनिक एम.आर.आई, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, सर्जिकल माइक्रोस्कोप और 24 घण्टे अनुभवी डॉक्टर्स की टीम मौजूद है, न्यूरो साइंसेस विभाग में मिनिमली इंवेसिव एण्डोवैस्कुलर सर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नीलेश गुप्ता भी अपनी सेवाएं मरीजों को दे रहे हैं।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147214
This Month : 6003
This Year : 84507

Follow Me