कार्यक्रम

डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क खाद्य-सामग्री प्रदान की गई

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।मथुरा-रोड़ स्थित बीएचआरसी डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से कार्यरत प्रॉजेक्ट “समग्र शिक्षा” के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ‘एडवोकेट’, प्रमुख समाजसेवी अशोक अग्रवाल, डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्ट्यूट, वृंदावन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सी.पी. मैसी एवं बी.एच.आर.सी. के प्रशासनिक अधिकारी राजेश मैनन आदि ने आर्थिक रूप से कमजोर 75 दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क खाद्य-सामग्री प्रदान की।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्ट्यूट, वृंदावन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सी.पी. मैसी ने कहा कि हमारा हॉस्पिटल नेत्र रोगियों एवं दिव्यांग बच्चों की सेवा पूर्ण समर्पण के साथ कर रहा है।हमारी संस्था ब्रजवासियों की सेवा के लिए निरंतर कार्यरत है।इससे न केवल मथुरा जनपद अपितु निकटवर्ती जनपदों के भी निवासी लाभान्वित हो रहे हैं।साथ ही हमारे हॉस्पिटल के द्वारा समय-समय पर दिव्यांंग बच्चों को जरूरत के आधार पर व्हीलचेयर, सीपी चेयर, टॉयलेट चेयर, चस्मा आदि का निःशुल्क वितरण भी किया जाता है।
मुख्य अतिथि ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के द्वारा समूचे ब्रज में अंधता निवारण के लिए जो सघन अभियान चलाया जा रहा है,वो अति प्रशंसनीय है।साथ ही ये संस्था बाल दिव्यांगों की सेवा में भी जो योगदान दे रही है, हम उसकी भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं।
प्रमुख समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अति सराहनीय कार्य कर रहा है।हम इस हॉस्पिटल की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सर्जन डाॅ. सूफियान दानिश(सेंटर इंचार्ज ऑफ हॉस्पिटल), “समग्र शिक्षा” की प्रॉजेक्ट मैनेजर संगीता लवानिया, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राधाकांत शर्मा, मुकेश कुमार (एच आर डिपार्टमेंट) आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन संगीता लवानिया ने किया।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147255
This Month : 6044
This Year : 84548

Follow Me