कार्यक्रम

भारत विकास परिषद की वृन्दावन शाखा ने भजन संध्या के साथ किया संस्कृति माह का समापन

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग क्षेत्र श्रीबिंदु सेवा संस्थान (अम्माजी रेस्टोरेंट) में भारत विकास परिषद् वृन्दावन शाखा के द्वारा संस्कृति माह के समापन पर भजन एवं सुगम संगीत संध्या का आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें बाल कलाकार कौशिकी दुबे , राधा शर्मा, कविता चौधरी ने भजन एवं सचिन ब्रजवासी ने संगत कलाकारों गोपाल दुबे , श्याम सखा,राम भैया के साथ भक्ति संगीत और सुगम संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।
भारत विकास परिषद् वृन्दावन शाखा के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रान्तीय संयुक्त सचिव अवधेश अग्रवाल ने कहा कि भजन सुनने से मन और मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।साथ ही भक्ति की भावना उत्पन्न होती है।
पूर्व अध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि संस्कृति माह का समापन सनातन धर्म के अनुरूप पुर्णाहुति कीर्तन के रूप मे होनी चाहिए। उसी अनुरूप संस्कृति माह का समापन सामूहिक भजन कीर्तन और संगीत संध्या के साथ किया गया है।
वृन्दावन शाखा के अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने कहा कि संगीत दुखी मन को सुकून और शान्ति प्रदान कर नई चेतना का संचार करता है।इसीलिए संस्कृति माह का समापन भी ऐसे संगीतपरक सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया जा रहा है ।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि भारत विकास परिषद का पुरोवाक संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण है। यदि हम लोग इसको आत्मसात कर ले तो हमारे देश और समाज की अनेक समस्याएं समाप्त हो सकती हैं।भारत विकास परिषद के द्वारा संस्कृति माह में किए गए लोक कल्याणकारी कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए, वो कम है।मैं इस संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करता हूं।
इस अवसर पर सचिव दीपक अग्रवाल, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पुनीत शुक्ला, विनीत अग्रवाल, अंशुल बजाज, प्रणव गोस्वामी, माधव अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, विमल अग्रवाल,कपिल अग्रवाल, पूर्णेन्दु गोस्वामी, विष्णु शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन विनय गोस्वामी ने किया।कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।महोत्सव का समापन सुरुचि पूर्ण प्रीति भोज के साथ हुआ।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147251
This Month : 6040
This Year : 84544

Follow Me