कार्यक्रम

ठा. जानकीवल्लभ मंदिर में दस दिवसीय वार्षिक महोत्सव 9 अगस्त से

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।केशीघाट स्थित श्रीजानकी वल्लभ मंदिर में दस दिवसीय ठा. श्रीजानकीवल्लभ लालजी का 50वां (स्वर्ण जयंती) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं बैकुंठवासी श्रीवेदान्तदेशिक पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु स्वामी रामानुजाचार्य परमहंस स्वामी भगवानदासाचार्य महाराज का 25वां (रजत जयंती) त्रिपाद्विभूति प्राप्ति महोत्सव 09 से 18 अगस्त 2024 पर्यन्त अत्यन्त हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीजानकी वल्लभ मंदिर के अध्यक्ष जगद्गुरु स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज की पावन अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस दस दिवसीय महोत्सव में 09 से 17 अगस्त 2024 पर्यंत श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण कथा का आयोजन होगा।जिसके अंतर्गत प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक जगद्गुरु स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज अपनी सरस वाणी के द्वारा समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण की कथा श्रवण कराएंगे। 17 अगस्त को सायं 4 से रात्रि 8 बजे बजे तक मूर्ति अनावरण, वृहद संत-विद्वत सम्मेलन, ग्रंथ लोकार्पण एवं भव्य फूल बंगला आदि के कार्यक्रम होंगे।जिसमें कई प्रख्यात संत, विद्वान, धर्माचार्य एवं विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
18 अगस्त को प्रातः 10 बजे से वृहद यज्ञ, गुरु चरण पादुका पूजन, गुरु दीक्षा समारोह, संत-ब्रजवासी-वैष्णव सेवा एवं समष्टि भंडारा (तदीयाराधन) आदि के कार्यक्रम होंगे।
महोत्सव के व्यवस्थापक स्वामी माधव नारायणाचार्य महाराज, स्वामी रघुनाथाचार्य महाराज, स्वामी गोविंद दास महाराज, स्वामी अनंताचार्य महाराज, मुकेश शास्त्री एवं रामानारायण पुजारी आदि ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147309
This Month : 6098
This Year : 84602

Follow Me