भ्रष्टाचार

लोई बाजार डाकघर के मुख्य द्वार पर लगा कूड़े का अंबार

प्रमुख समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने शासन-प्रशासन से की सफाई कराने की मांग

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।लोई बाजार क्षेत्र स्थित डाकघर के मुख्य दरवाजे पर पिछले काफी दिनों से क्षेत्रीय लोगों के द्वारा घरों व दुकानों का कूड़ा डाला जा रहा है।जिससे डाकघर में आने वाले व्यक्तियों व क्षेत्रीय जनता को आए दिन अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।क्योंकि मुख्य द्वार पर कूड़ा होने से डाकघर में प्रवेश करने व उसके बाहर वाहन खड़े करने में असुविधा होती है।साथ ही डाकघर के अंदर बैठने वाले व्यक्तियों को पूरे दिन दुर्गन्ध से मानसिक तनाव रहता है। परन्तु मथुरा-वृन्दावन नगर निगम द्वारा इस कूड़े को उठाए जाने की अभी तक कैसी भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है।
लोई बाजार डाकघर के पोस्ट मास्टर संतोष सारस्वत का कहना है कि वे इस सम्बंध में क्षेत्रीय नागरिकों से डाकघर के मुख्य द्वार पर कूड़ा न डालने एवं नगर निगम के कर्मचारियों से कूड़ा उठाने की व्यवस्था करने का अनुरोध कई बार कर चुके हैं। परन्तु उनके इस अनुरोध पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट ने मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी को पत्र लिखकर इस जन समस्या की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है।साथ ही उनसे इस स्थान पर कूड़ा डालने की रोक लगवाने और समुचित स्थान पर कूड़ेदान रखवा कर कूड़े की प्रतिदिन सफाई करवाए जाने की मांग की है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0125785
This Month : 9415
This Year : 63078

Follow Me