कार्यक्रम

श्रीराधा दामोदर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) का पावन जन्म महोत्सव

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) का पावन जन्म महोत्सव अत्यन्त हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत मन्दिर में भव्य फूल बंगला सहित छप्पन भोग लगाए गए।साथ संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के कार्यक्रम संपन्न हुए।इसके अलावा सायं को सुमधुर भजन संध्या आयोजित हुई।जिसमें प्रख्यात भजन गायकों ने ठाकुर श्रीराधा दामोदर की महिमा से ओतप्रोत भजनों का गायन कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज एवं आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत आज गुरु मां के द्वारा उनके परमाराध्य ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल देव जू महाराज की विशेष पूजा की गई।साथ ही उन्होंने अनेकों शिष्यगणों के सहित
श्रीहरिनाम संकीर्तन करते हुए मन्दिर की 4 परिक्रमा की। मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्णचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि जन्म महोत्सव के अवसर पर गुरु मां ने निर्धन, निराश्रित, दिव्यांग व गरीब वृद्ध माताओं को अन्न, वस्त्र एवं दक्षिणा आदि का वितरण किया गया।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) अत्यन्त धर्म परायण एवं सेवाभावी महिला हैं।जिनके अथक प्रयासों से ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर निरंतर प्रगतिवान है।साथ ही यहां उनके द्वारा लोक कल्याण के अनेक सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं।जिनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वो कम है।
इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, आचार्य ईश्वरचंद्र रावत, बालकृष्ण शर्मा उर्फ बालो पंडित आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147353
This Month : 6142
This Year : 84646

Follow Me