कार्यक्रम

गऊ माता में विद्यमान हैं तैतीस कोटि देवी-देवता : विनय गोस्वामी

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।भारत विकास परिषद (वृन्दावन-शाखा) द्वारा संस्कृति माह के अंतर्गत गौ सेवा का कार्यक्रम केअर फ़ॉर काऊ, कीकी का नगला गौशाला में गायों को हरा चारा और केला खिलाकर किया गया ।
शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने कहा कि गऊ माता में तैतीस कोटि देवी-देवता विद्यमान है।इसीलिए गऊ की सेवा करने मात्र से ही इन तैतीस कोटि देवी-देवताओं का पूजन और आराधना का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है ।
शाखा सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति में गाय को माता कहा गया है।साथ ही माँ की सेवा करने से जो आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है, वही सुख और शांति गऊ की सेवा से ही प्राप्त हो जाती है।
इस अवसर पर गौ सेवा एवं ब्रज विरासत प्रभारी मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, कपिल अग्रवाल, डॉ. राधाकांत शर्मा, चिन्मय गोयल, माधव अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, अंशुल बजाज आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147353
This Month : 6142
This Year : 84646

Follow Me