कार्यक्रम

श्रीराधा दामोदर मंदिर में श्रावण मास की धूम

अमेरिका से आए त्रिकाल प्रभु ने ठाकुरजी के समक्ष दी भजनों की प्रस्तुति

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।नगर के प्राचीन सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में श्रीजीव गोस्वामी गद्दी के 15 वें पीठाधीश्वर आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में संध्याकालीन वेला में अमेरिका से आए त्रिकाल प्रभु और उनके सहयोगियों के द्वारा ठाकुर राधा दामोदर लाल के समक्ष भव्य भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई।जिसमें देशी एवं विदेशी भक्तों ने मिलकर भजन संध्या का लुत्फ उठाया। सभी भक्तों ने भक्ति गीतों पर थिरकते हुए राधा दामोदर लाल से लड़ाते हुए नजर आए।
ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल के अंग सेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया के सावन के पहले सोमवार के मौके पर ठाकुर राधा दामोदर लाल को उत्तम भोग निवेदित किए गए।साथ ही मध्यकालीन बेला में मंदिर परिसर में वृद्ध व विधवा माताओं की सेवा के रूप में उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की गई है।
उन्होंने बताया कि ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में नित्य प्रतिदिन ठाकुरजी को विशेष श्रृंगार एवं उत्तम भोग निवेदित किए जाते हैं।साथ ही देसी-विदेशी भक्तों के द्वारा भव्य भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाती है।
महोत्सव में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मथुरा-वृंदावन संसदीय क्षेत्र के भूतपूर्व बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. राधाकांत शर्मा, रामलाल, डॉक्टर संदीप एवं मनोज गुप्ता आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147355
This Month : 6144
This Year : 84648

Follow Me