कार्यक्रम

ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया श्रीगुरू पूर्णिमा महोत्सव

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में श्रीगुरू पूर्णिमा महोत्सव मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत विधिवत रूप से श्रीगुरू पूजन, व्यास पूजन, विशेष आरती एवं पुष्पांजलि आदि के कार्यक्रम संपन्न हुए।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी महाराज ने कहा कि महोत्सव के अंर्तगत मन्दिर के 14वें एवं अन्तिम पीठाधीश्वर आचार्य निर्मलचन्द्र गोस्वामी महाराज (पूज्य आचार्यश्री) की समाधि पर विधिवत रूप से पूजन व आरती सहित पुष्पांजलि की गई।
वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने कहा कि आज ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल देव जू महाराज के भव्य फूलों के बंगला में माधुर्य मंगलमय दर्शन हुए।साथ ही उन्हें छप्पन-भोग निवेदित किए गए।
सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने कहा कि श्रीगुरू पूर्णिमा महोत्सव के अंर्तगत मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के द्वारा आचार्य निर्मलचन्द्र गोस्वामी महाराज (पूज्य आचार्यश्री) की प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया गया।साथ ही उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।तत्पश्चात् देश-विदेश से आए समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं ने श्रीहरिनाम संकीर्तन करते हुए मन्दिर की 4 परिक्रमा की।मध्याह्न में संत, वैष्णव, बृजवासी सेवा एवं वृहद भंडारा का आयोजित किया गया।
आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने कहा कि सायं को मन्दिर परिसर में संगीतमय सरस भजन संध्या आयोजित की गई।जिसमें मुम्बई, बंगलुरू के प्रख्यात कलाकारों ने ठाकुर श्रीराधा कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147355
This Month : 6144
This Year : 84648

Follow Me