देश-दुनिया

राधा दामोदर के गोस्वामियों ने किया त्रिदंडी स्वामी लोकनाथ महाराज का सम्मान

 

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृंदावन।रमणरेती मार्ग स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर (इस्कान मंदिर) के सभागार में इस्कान के त्रिदंडी स्वामी लोकनाथ महाराज का 75 वां व्यास पूजा महोत्सव (जन्मोत्सव) धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत श्रीराधा दामोदर मंदिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्णचंद गोस्वामी द्वारा त्रिदंडी स्वामी लोकनाथ महाराज का पटुका ओढ़ाकर, ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू की छवि चित्र, प्रसादी भेंटकर व जन्मोत्सव की बधाई देकर सम्मान किया गया।
साथ ही उन्होंने स्वामीजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्रिदंडी स्वामी लोकनाथ महाराज ने राधा दामोदर मंदिर में ही संन्यास दीक्षा ग्रहण की थी।पूज्य स्वामी पर ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल देव जू महाराज की अनंत कृपा है।उन्ही के आशीर्वाद से वे विश्व भर में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर युवाओ को धर्म के प्रति जोड़ने का काम कर रहे है।वो अति प्रशंसनीय है।

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0145103
This Month : 3892
This Year : 82396

Follow Me