कार्यक्रम

क्षत्रिय संकल्प ने किया वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रमा परमार (तांतपुर) को सम्मानित

——————————————–
क्षत्रिय संकल्प संगठन ने सामाजिक क्षेत्र में विगत कई वर्षो से कार्यरत तांतपुर के क्षत्रिय परिवार की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रमा परमार को सम्मानित किया है! वरिष्ठ क्षत्रियों के एक पृतिनिधि मण्डल ने तांतपुर (जगनेर) में शाही परमार परिवार की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षत्रिय सभा जिला आगरा की वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारी /कार्यकर्ता श्रीमती रमा परमार से उनके आवास पर मुलाकात कर क्षत्रिय सभा जिला आगरा के विस्तार
तथा वृहद रूप के वारे में विस्तार से  चर्चा एंव चिन्तन किया ! साथ ही क्षत्रिय संकल्प के दुआरा श्रीमती रमा परमार को उनके विगत कई वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में किए गये शानदार कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर तथा शाल उढा कर सम्मानित किया गया है!  क्षत्रिय पृतिनिधि मण्डल में अन्तरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय लेखों के लिए  प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार डाॅ –  बचन सिंह सिकरवार, क्षत्रिय सभा जिला आगरा के पूर्व जिला अध्यक्ष/वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश सिंह सिकरवार , सरैंधी माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डाॅ – देवेन्द्र सिंह परमार, क्षत्रिय सभा जिला आगरा के महामंत्री श्री- गजेंद्र सिंह परमार तथा क्षत्रिय सभा जिला आगरा के सदस्य / क्षत्रिय संकल्प के संस्थापक अध्यक्ष श्री- राजवीर सिंह सिकरवार (बरारा ) आदि उपस्थित रहे!

Live News

Advertisments

Advertisements

Advertisments

Our Visitors

0147352
This Month : 6141
This Year : 84645

Follow Me